उत्तराखंड
चंडीगढ़ से पैदल ऋषिकेश पंहुचे 4 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनेश सिंह सुरीयाल/ऋषिकेश।कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए देश व प्रदेश में घोषित लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए चंडीगढ़ से ऋषिकेश पैदल पहुंचे चार युवकों को पुलिस ने ढालवाला में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए मुनि की रेती थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि बुधवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए चंडीगढ़ से चार युवक पैदल ऋषिकेश पहुंचे। जिन्हें पुलिस ने ढालवाला चेक पोस्ट पर रोककर गिरफ्तार किया।
जिसमें लेखपाल पुत्र सुरेश निवासी मजियाडी थाना मुनिकीरेती, सुनील पुत्र हुकुम सिंह निवासी ओडाडा, नरेंदनगर, राजीव पुत्र पूरण सिंह निवासी ओडाडा, नरेंदनगर व पूरण पुत्र बचन सिंह निवासी थन्यूल तहसील गजा शामिल हैं। चारों के विरुद्ध थाना मुनि की रेती में धारा 188 IPC और 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर पूर्णानंद इंटर कॉलेज सेल्टर होम भेज दिया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जो भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।