उत्तराखंड
खास खबर! चमोली में कार्यरत कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट को उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थान्म बोर्ड के वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी

एस के विरमानी/चमोली 30 अप्रैल,2020 को मुख्य कोषागार चमोली में कार्यरत कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट को उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थान्म बोर्ड के वित्त नियंत्रक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयुक्त गढवाल मण्डल एवं चारधाम देवस्थान्म बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने इसके आदेश जारी किए है। विदित हो कि राज्य सरकार ने 20 फरवरी 2020 को उत्तराखण्ड देवस्थान्म बोर्ड का गठन किया।
बोर्ड गठन के फलस्वरूप बोर्ड के वित्तीय आय व्यय संचालन एवं विभिन्न देयकों यथा वेतन,पेंशन बिल आदि का भुगतान समय पर किए जाने हेतु वित्त नियंत्रक की तैनाती की गई है।
कोषाधिकारी दीपक चन्द्र भट्ट अपने वर्तमान दायित्वों के साथ साथ उत्तराखण्ड देवस्थान्म बोर्ड के कार्यो का निर्वहन भी करेंगे। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भत्ता देय नही होगा।