उत्तराखंड
प्रवासी उत्तराखंडी सुरक्षा की दृष्टि से कोरोनटाइन का पूर्ण रुप से पालन करें:ऋतु खंडूरी

एस के विरमानी/यमकेश्वर। उत्तराखण्ड सरकार इस कोरोना संकट से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है,उत्तराखण्ड सरकार लागातर अपने उत्तरखण्डी प्रवासी लोगो को दूसरे राज्यो से ला रही है ओर उनके रहने और खाने की उचित व्यवस्था भी कर रही है।
मेरा यमकेश्वर विधानसभा व प्रदेश के सभी प्रवासी भाई बहन से निवेदन है कि जो भी लोकडाउन में फंसे होने के कारण राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड राज्य में आ रहे है वो सभी लोग सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 14 दिन का कोरोनटाइन यानी एकांत वाश का पालन जरूर करे।
इस समय पूरा प्रदेश इस कोरोना को हराने में लगा हुआ है,इस कोरोना को हराने के लिए मुख्यमंत्री के साथ पूरी कैबिनेट,विधायक,जिला पंचायत अध्य्क्ष,ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,छेत्र पंचायत सदस्य,प्रधान वार्ड मेंबर, से लेकर राज्य के सभी समाजसेवी,एनजीओ, बुद्धिजीवी नागरिक इस कोरोना को हराने में अपनी जी जान से लगे है।
यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी ने बताया हम सबको साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से अपने गांव, तहसील, विधानसभा,जिला और प्रदेश को बचाना है।