उत्तराखंड
कक्षा द्वादश में अध्ययनरत छात्रा रूही ने किया अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित शिक्षा मंत्रालय और विद्या भारती के तत्वाधान में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दस हजार की धनराशि प्राप्त कर,स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित

कोटद्वार।रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, उमराव नगर पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार (गढ़वाल) की कक्षा द्वादश (12) में अध्ययनरत छात्रा रूही ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित शिक्षा मंत्रालय और विद्या भारती के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 वर्ग में 300 शब्द सीमा तक निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर दस हजार की धनराशि प्राप्त कर,स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
विद्यालय के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद राजपूत, प्रबन्धक मोहनलाल ममगाईं, और प्रधानाचार्य कुञ्ज बिहारी भट्ट ने विद्यालय की छात्रा रुही की इस उपलब्धि पर अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। और उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।