UNCATEGORIZED
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी हुई स्कूटी बरामद पढ़िए खबर
-ऋषिकेश पुलिस ने साथ ही में किए दो स्कूटी चोर गिरफ्तार

ऋषिकेश।दिनांक 30 जनवरी 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता विनय पुत्र सुरेश सिंह निवासी राजीव नगर डोईवाला देहरादून के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मे 29 जनवरी को भरत मंदिर इंटर कॉलेज झंडा चौक ऋषिकेश परीक्षा देने के लिए आया था परीक्षा देने के पश्चात बाहर आकर देखा तो मेरी स्कूटी संख्या UK14-A-3489 वहां नहीं थी चोरी हो गई है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 59/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत जनपद देहरादून के द्वारा चोरी की उक्त घटना का तत्काल अनावरण कर,स्कूटी बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था।उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे इस पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा टीम गठित की गई।
टीम द्वारा किया गया प्रयास में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया ओर 20 से अधिक पुराने चोरों एवं संदिग्धों का सत्यापन किया।
सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया ओर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित टीम द्वारा दिनांक 31 जनवरी 2021 की शाम 19:40 बजे मुखबिर की सूचना पर रानीपोखरी रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान 2(दो) अभियुक्तों को उपरोक्त मुकदमे से संबंधित स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई है।
ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जानकारी नीरज पोखरियाल पुत्र श्याम लाल पोखरियाल निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश से जिसकी उम्र 24 वर्ष है और तुषार अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल निवासी गली नंबर 10 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश से जिसकी उम्र 21 वर्ष मिली।
बता दें गिरफ्तार के पास से माल बरामदगी विवरण में स्कूटी संख्या UK14-A-3489 (मुकदमा अपराध संख्या 59/21 से संबंधित) प्राप्त हुआ।दोनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।